राशन कार्डधारकों का आईरिस स्कैनर मशीन से करें ई-केवायसी : डीएसओ

प्रखंड सभागार में गुरुवार को जन वितरण विक्रेताओं का एक दिवसीय कार्यशाला हुआ.

By JIYARAM MURMU | March 20, 2025 8:18 PM

फतेहपुर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को जन वितरण विक्रेताओं का एक दिवसीय कार्यशाला हुआ. डीएसओ डॉ राजशेखर कुमार ने विभागीय कार्य प्रणाली में सुधार एवं उपभोक्ताओं के कार्यों का निवारण करने का निर्देश दिया. मार्च के अंदर राशन कार्ड में नामित सदस्यों का ई- केवायसी करने, धोती साड़ी, चना दाल, नमक, अंत्योदय कार्ड में चीनी सहित सभी सामग्री का वितरण ई-पोस मशीन के माध्यम से सुनिश्चित करने के बारे में जानकारी दी. कहा जिन कार्ड धारकों का ई-केवायसी अभी तक नहीं हो पाया है. सूची के अनुसार ई-केवायसी समय सीमा तक पूर्ण करना है, जिन लोगों का फिंगर से केवायसी नहीं हो है तो वैसे लोगों का के-वायीसी आईरिस स्कैनर मशीन से करना है. विक्रेताओं को बीडीओ सह बीएसओ प्रेम कुमार दास, बीएओ हरिपद रूई दास ने भी विभागीय निर्देशों की जानकारी देते हुए समय पर सभी कार्यों को पूर्ण करने की निर्देश दिए. जनवितरण विक्रेता संघ के जिला उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव ने ई-केवायसी में हो रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी डीएसओ को दी. उन्होंने बताया फतेहपुर प्रखंड में मात्र एक आईरिस मशीन उपलब्ध है, जबकि प्रखंड में 15 पंचायत है. एक आईरिस मशीन को हर गांव में ले जाकर आईरिस के माध्यम से ई-केवायसी करना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में कम से कम पंचायतवार एक आईरिस मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. इस पर डीएसओ ने हर संभव आईरिस मशीन उपलब्ध कराने की बातें कही. मौके पर जिला टेक्नीशियन राजदेव भैया, देवाशीष सिंह, त्रिलोचन भैया, कृष्ण चंद्र महतो, मनोज महतो, नारायण यादव, हेमलाल मुर्मू, हीरामणि हेंब्रम, पूर्णिमा देवी, नदिवाकांत कर, प्रशांत कुमार मंडल, राजेंद्र झा, सुनील सिंह, सुबल चंद्र महता, पद्मलोचन मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है