गोड्डा को 10 विकेट से हराकर धनबाद ने जीता मैच

गोड्डा को 10 विकेट से हराकर धनबाद ने जीता मैच

By UMESH KUMAR | April 13, 2025 7:51 PM

संवाददाता, जामताड़ा: जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंडर-16 लीग का पांचवां मैच धनबाद और गोड्डा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में धनबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. गोड्डा की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 24.3 ओवर में 52 रन बनाकर अपनी पूरी पारी गवां दी. जवाब में धनबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 8.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 53 रन बना लिए और मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए धनबाद के अमन सहिश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें यह पुरस्कार जेएससीए के अंपायर उमेश पाठक द्वारा प्रदान किया गया. अमन सहिश ने 5.3 ओवर में दो मेडन डालते हुए सिर्फ 16 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाये. मैच के दौरान जेएससीए के ऑब्जर्वर अनवर मुस्तफा, अंपायर उमेश पाठक और अभिषेक उपस्थित रहे, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी परमवीर सिंह ने निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है