धनबाद ने 46 रन से जीता मैच, चाईबासा की टीम हारी

जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंडर-16 लीग का चौथा मैच धनबाद बनाम चाईबासा के बीच खेला गया.

By UMESH KUMAR | April 12, 2025 10:19 PM

जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंडर-16 लीग का चौथा मैच धनबाद बनाम चाईबासा के बीच खेला गया. इसमें धनबाद ने टॉस जीतकर निर्धारित 50 ओवरों में 295 रन 9 विकेट खोकर बनाई. इसमें रणबीर सिंह ने 83 एवं दिव्यांसु कुमार ने 94 रन का बहुमूल्य योगदान दिया. चाईबासा की ओर से कृपा सिंधु ने चार विकेट और बिप्लव कुमार ने दो विकेट अर्जित किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाईबासा की टीम 46.5 ओवर में 249 रनों पर ही सिमट गयी. चाईबासा की ओर से हितेश वैद्य ने 64 रन, चिन्मय राय ने 38, समरजीत ने 39 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया. धनबाद की ओर से दिव्यांशु ने पांच विकेट और अमर ने दो विकेट अर्जित किये. इस प्रकार धनबाद ने यह मैच 46 रन से जीत लिया. मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांशु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया, जिन्होंने 94 रन और 5 विकेट अर्जित किये. प्ले द मैच का अवार्ड जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा ने दिया. जेएससीए के ऑब्जर्वर अनवर मुस्तफा, अंपायर उमेश पाठक व अभिषेक और स्कोरर की भूमिका परमवीर सिंह ने निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है