धनबाद ने क्वार्टर फाइनल में सिमडेगा को एक विकेट से हराया

जामताड़ा. जेएससीए अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में शनिवार को धनबाद बनाम सिमडेगा के बीच खेला गया.

By UMESH KUMAR | April 19, 2025 9:22 PM

जामताड़ा. जेएससीए अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल जामताड़ा आउटडोर स्टेडियम में शनिवार को धनबाद बनाम सिमडेगा के बीच खेला गया. इसमें सिमडेगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 44.5 ओवर खेल कर 223 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए धनबाद की टीम ने 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. इस प्रकार धनबाद ने इस मैच को एक विकेट से जीत लिया. मैच में धनबाद की ओर से आदित्य सिंह 61 रन, आनंद राज 48 रन, रौनक यादव तीन विकेट और 25 रन बनाए तथा दिव्यांशु कुमार ने तीन विकेट हासिल किये. वहीं सिमडेगा की ओर से विनायक ने तीन विकेट और 45 रन, अर्जुन कुमार ने दो विकेट, मयंक भाटी ने दो विकेट, दीपक कुमार ने 52 रन और फैजान खान ने 31 रन का योगदान दिया. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धनबाद के रौनक यादव को मुख्य अतिथि समाजसेवी चमेली देवी ने दिया. मैच में जेएससीए के डीआरडीओ मुस्तफा अनवर, अंपायर अभिषेक सिंह, उमेश पाठक एवं स्कोरर की भूमिका में परमवीर सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है