माता रानी के प्रति श्रद्धा सामाजिक एकजुटता का प्रतीक : वीरेंद्र

जामताड़ा. माँ चंचला महोत्सव समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान के समीप वेलसन मार्ट के बेसमेंट में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | April 15, 2025 8:58 PM

जामताड़ा. माँ चंचला महोत्सव समिति के तत्वावधान में गांधी मैदान के समीप वेलसन मार्ट के बेसमेंट में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन तीन दिवसीय माँ चंचला महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदस्यों, संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया था. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित रहे. बत दें कि हर वर्ष 16, 17 एवं 18 जनवरी को श्रद्धा और धूमधाम से माँ चंचला का तीन दिवसीय महोत्सव मनाया जाता है. इसे सफल बनाने में वाले स्वयंसेवकों, आजीवन सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को माँ चंचला का स्मृति चिह्न लॉकेट देकर सम्मान प्रदान किया गया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा ही गौरव का क्षण है कि मां चंचला वार्षिक महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में संगठनों समारोह में सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ. “यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि माता रानी के प्रति श्रद्धा और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है