दीपक दुबे मार्शल आर्ट के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

जामताड़ा. आसनसोल-नियामतपुर में आयोजित राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में जामताड़ा मार्शल आर्ट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक दीपक दुबे सम्मानित हुए हैं.

By UMESH KUMAR | December 30, 2025 6:54 PM

जामताड़ा. पश्चिम बंगाल के आसनसोल-नियामतपुर में आयोजित राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में जामताड़ा मार्शल आर्ट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक दीपक दुबे सम्मानित हुए हैं. उन्हें कोच ऑफ द ईयर अवार्ड-2025 से एमेच्योर ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं ब्लैक- बेल्ट एक्शन मार्शल आर्ट एसोसिएशन ने सम्मानित किया है. जानकारी के अनुसार, दीपक दुबे मार्शल आर्ट के क्षेत्र में लगातार पिछले 2 दशकों से जामताड़ा जिले में लगभग 10,000 खिलाड़ियों को आत्मरक्षा के काला-कौशल से अब तक प्रशिक्षण दिए हैं, जो कि जामताड़ा एवं झारखंड के लिए मिसाल है. दीपक दुबे इसके अलावा जामताड़ा में लगभग दर्जनों खेल विधाओं से खिलाड़ियों प्रशिक्षित कर राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर पहचान दिलाई है. इसमें मुख्य रूप से ताइक्वांडो, वुशु, कराटे, गतका, कुश्ती, हॉकी, खो-खो, हैंडबॉल, कैरम, टेनिस बॉल क्रिकेट, योगासन, मलखंभ, वेटलिफ्टिंग एवं आर्म रेसलिंग खेल की पहचान शामिल है. दीपक दुबे ने बताया कि यह सम्मान मेरे लिए है नहीं मुझे चाहने वाले जामताड़ा जिले के हजारों खिलाड़ियों एवं खेल प्रशासक को समर्पित है. प्रदीप कुमार भैया, सूरज कुमार पासवान, डॉ भास्कर चांद, राहुल सिंह, परिणीता सिंह, सोनू मल्लिक, रविंद्र सुमन, विपिन दुबे, सुनील सिंह, मनोज सिन्हा, जीतू सिंह, मधुसूदन दास, रितु गौराय ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है