जामताड़ा : अजय नदी किनारे फंदे से लटका मिला युवक-युवती का शव, प्रेम प्रसंग के चलते किया सुसाइड

झारखंड के जामताड़ा जिले के बिंदापाथर गांव में एक युवक और युवती का शव पेड़ से लटकता मिला. बताया जा रहा है कि घटना प्रेम प्रसंग का है.

By Kunal Kishore | April 21, 2024 1:20 PM

जामताड़ा, उमेश कुमार : जामताड़ा जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के कालाझरिया गांव के पास अजय नदी किनारे एक पेड़ में एक युवक और युवती का शव फंदे से लटकता पाया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरा का माहौल हो गया. लोग शव को पहचानने की कोशिश करने लगे. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों शवों की पहचान मिहिजाम थाना क्षेत्र के बड़जोड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय चंडी महतो और 21 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. लोगों द्वारा यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन घटनास्थल पहुंचे. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में गम का माहौल है.

क्या कहा पुलिस ने

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बिंदापाथर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने पर मामला की सत्यता सामने आएगी.

Also Read : किराना दुकान से 10 लीटर अवैध शराब जब्त

Next Article

Exit mobile version