डीसी ने जनता दरबार में 45 लोगों की सुनी समस्याएं

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने समाहरणालय में मंगलवार को जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी.

By UMESH KUMAR | November 25, 2025 8:05 PM

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने समाहरणालय में मंगलवार को जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनीं. करीब 45 फरियादियों ने अपनी शिकायतें डीसी के समक्ष रखी. इसमें भू अर्जन, जमीन विवाद, आपदा मुआवजा, हिट एंड रन, अबुआ एवं पीएम आवास, बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र, अत्यधिक बिजली बिल आना, आंगनवाड़ी सेविका नियुक्ति, राशन, जमीन बंटवारा आदि संबंधित मामले शामिल है. डीसी ने नियमानुसार कार्रवाई के लिए आवेदनों को संबंधित कार्यालयों को अग्रसारित किया. नारायणपुर से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, जिसके जन्म प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड/अंचल कार्यालय दौड़ रहे हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है. इस पर डीसी ने सीओ को दूरभाष पर जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. वहीं, एक व्यक्ति ने बताया कि काफी ज्यादा बिजली का बिल आ गया है, जबकि उनके घर में इतना लोड भी नहीं है, बिल सुधार करवाने का अनुरोध किया. वहीं, सदर अस्पताल जामताड़ा में कार्यरत कई कर्मियों ने विगत 8 महीने से मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की. इस पर डीसी ने सीएस से बात कर कर्मियों को बताया कि आवंटन अनुपलब्धता के कारण भुगतान लंबित है, जल्द ही भुगतान हो जायेगा. वहीं एक महिला ने बताया कि गाय के लिए ऋण लिया था. गाय बीमार हो जाने के कारण मर गयी. बैंक द्वारा ऋण भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा है. ऋण माफ करने के लिए अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है