डीएओ ने 40 किसानों के बीच उन्नत चना के बीज का किया वितरण

जामताड़ा. रघुनाथपुर गांव में एनएफएसएनएम-पल्स योजना के तहत किसानों के बीच मिनीकिट चना के बीज का वितरण किया गया.

By UMESH KUMAR | December 3, 2025 9:39 PM

संवाददाता, जामताड़ा. शहरपुरा पंचायत के रघुनाथपुर गांव में एनएफएसएनएम-पल्स योजना के तहत मिनीकिट चना के बीज का वितरण किया गया. करीब 40 आदिवासी किसानों के बीच ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी के तहत उन्नत किस्म के चने का बीज वितरण किया गया. साथ ही चना के वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को तकनीकी जानकारियां प्रदान की गयी. डीएओ लव कुमार ने किसानों को चना बीज के उपचार की एफआइआर विधि, लाइन सोइंग तकनीक, बीज की मात्रा, नाइट्रोजन-फॉस्फोरस प्रबंधन व खेत तैयारी से संबंधित विस्तार से जानकारी दी. कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने पर किसानों को अधिक उत्पादन प्राप्त होगा और आय में वृद्धि होगी. भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुशांत कनडुंलना, आत्मा के उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह, हरिओम पांडेय ने भी किसानों को मृदा संरक्षण, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और उन्नत कृषि पद्धतियों पर मार्गदर्शन दिया. बीज वितरण कार्यक्रम में किसान बलदेव मुर्मू, दिनेश टुडू, संजीत हांसदा, राजेश हेम्ब्रम, मिरोड़ी मरांडी, शांति सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है