सीपीआइएम कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में किया झंडोत्तोलन
जामताड़ा. सीपीआइएम कार्यालय में 24वीं पार्टी महाअधिवेशन के उपलक्ष्य में झंडोत्तोलन किया गया.
जामताड़ा. सीपीआइएम कार्यालय में 24वीं पार्टी महाअधिवेशन के उपलक्ष्य में झंडोत्तोलन किया गया. सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. राज्य कमेटी के सदस्य लखन लाल मंडल ने झंडोत्तोलन किया. बताया कि 2 से 6 अप्रैल तक मदुरै में होने वाले इस महासम्मेलन में झारखंड से भी 12 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इस अवसर पर पूरे देश में सभी पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया. इस महा अधिवेशन को सफल बनाने के लिए गरीब, मजदूर, मेहनतकश किसान, महिला, छात्र, युवा के हक की लड़ाई आगे बढ़ाने के लिए पूरे देश से लाखों की संख्या में पार्टी समर्थक मदुरै पहुंचेंगे. कहा इस पांच दिवसीय सम्मेलन में पूरे देश के दबे कुचले मजदूर किसानों के लिए पार्टी एक रूपरेखा तय करके सरकार के गलत नीतियों का खिलाफ प्रस्तावना लेगी. नयी राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया जायेगा. मौके पर जिला सचिव सुजीत माजी, मोहन मंडल, साबिर हुसैन, निमाई राय, अशोक भंडारी, सचिन राणा, गौर सोरेन, बुद्धू मरांडी, अनूप सरखेल, लोकनाथ राणा, विजय राणा, सोमेन सिंह आदि कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
