प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में भीड़ को करें नियंत्रित

जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने जामताड़ा रेलवे स्टेशन आरपीएफ के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 9:47 PM

जामताड़ा. महाकुंभ 2025 श्रद्धालुओं के आवागमन के मद्देनजर सोमवार को जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने जामताड़ा रेलवे स्टेशन आरपीएफ के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. विदित हो कि बीते दिनों नयी दिल्ली स्टेशन पर हुई दुर्घटना के मद्देनजर जामताड़ा आरपीएफ थाने में आरपीएफ प्रभारी पुलिस निरीक्षक राजकुमार गुप्ता के साथ जामताड़ा थाना प्रभारी की मीटिंग हुई. जामताड़ा स्टेशन से दिल्ली एवं प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. आपस में समन्वय स्थापित कर इलाहाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने एवं किसी भी तरह की अनहोनी घटना न हो इस पर बल दिया गया. प्रयागराज जाने के लिए जामताड़ा रेलवे स्टेशन से मात्र 02 ट्रेन विभूति एक्सप्रेस, समय 23:09 बजे रात्रि एवं पूर्वा एक्सप्रेस, समय 11:05 बजे दिन में (केवल सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार) को है. नजदीकी रेलवे स्टेशन चित्तरंजन में विभूति एक्सप्रेस समय 22:55 बजे रात्रि एवं पूर्वा एक्सप्रेस समय 10:48 बजे दिन में है. आरपीएफ के द्वारा बताया कि विगत दो दिनों में उपरोक्त दोनों ट्रेन से प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने-जाने वाल श्रद्धालुओं का भीड़ बहुत अधिक है. दोनों ट्रेनों के आवागमन के समय विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखना आवश्यक है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. उन्होंने चेन स्नैचिंग, पौकेटमारी, यात्री के चढ़ने व उतरने के समय धक्का-मुक्की, किसी यात्री द्वारा अनावश्यक बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है