धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से समुदायों को जोड़ें : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 7:51 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं एकलव्य विद्यालय को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत 17 विभागों के समन्वित प्रयासों से लाभुकों को लाभ पहुंचाना है. अभियान के तहत सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, आजीविका के क्षेत्र में कमियों को दूर करते हुए जनजातीय क्षेत्रों एवं समुदायों के समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करना है. उन्होंने धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ी सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. कहा कि अभियान के तहत जनजातीय समुदायों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, स्वच्छता एवं रोजगार के अलावा जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की योजनाओं सहित राज्य की योजनाओं से जोड़ें, ताकि जनजातीय क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़े एवं उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से अत्यधिक सक्षम बनाया जा सके. आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज ने बताया कि अभियान के तहत बहुउद्देशीय विपणन केंद्र के निर्माण के लिए नाला प्रखंड में भूमि का चयन किया गया, इसके अलावा आवासीय बालक उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुंडहित के विद्यालय भवन, छात्रावास, खेलकूद मैदान, शिक्षक आवास, लैब, लाइब्रेरी निर्माण आदि को लेकर भूमि उपलब्धता संबंधी बिंदुओं की समीक्षा की गयी. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, प्रभारी डीडब्ल्यूओ अविश्वर मुर्मू, डीएओ लव कुमार, डीआइओ संतोष कुमार घोष आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है