खलिहान में लगी आग, धान व बिचाली जलकर राख
मिहिजाम. थाना क्षेत्र के शिवलीबाड़ी पंचायत अंतर्गत चिरुनडंगाल गांव में मंगलवार को खलिहान में आग लगन से धान जलकर राख हो गया.
मिहिजाम. थाना क्षेत्र के शिवलीबाड़ी पंचायत अंतर्गत चिरुनडंगाल गांव में मंगलवार को खलिहान में आग लगन से धान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान मनोरंजन मरांडी एक माह से कटाई किए धान अपने खलिहान में लाकर सुरक्षित रखा था. मंगलवार की शाम अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और खलिहान में रखा पूरा धान एवं बिचाली जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना तुरंत स्थानीय मुखिया शिवधन हांसदा को दी गयी. मुखिया ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी. इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गयी. घटना में किसी तरह की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है, लेकिन किसान मनोरंजन मरांडी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. पीड़ित किसान ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है. ताकि परिवार का भरण-पोषण किया जा सके. वहीं, इस संबंध में मुखिया शिवधन हांसदा ने कहा कि घटना की जानकारी प्रशासन को दिया जायेगा. पीड़ित किसान को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
