महिला नेतृत्व से कांग्रेस होगी मजबूत, संगठन सृजन अभियान में प्रभारी के राजू ने कार्यकर्ताओं में भरी नयी ऊर्जा
Congress Sangathan Srijan Abhiyan: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस आने वाले पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक महिला नेतृत्व को सामने लाएगी. हर पंचायत से 12 पुरुष और 4 महिला कार्यकर्ताओं को कमेटी में शामिल करना अनिवार्य है. महिलाएं आगे आती हैं, तब संगठन मजबूत होता है. जामताड़ा जिले के नारायणपुर के अग्रसेन भवन में संगठन सृजन अभियान में उन्होंने ये बातें कहीं.
Congress Sangathan Srijan Abhiyan: जामताड़ा-झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर स्थित अग्रसेन भवन में आज बुधवार को कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान में दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा भरी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि हर पंचायत से 12 पुरुष और 4 महिला कार्यकर्ताओं को कमेटी में शामिल करना अनिवार्य है. जब महिलाएं आगे आती हैं, तब संगठन मजबूत होता है. कांग्रेस आने वाले पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक महिला नेतृत्व को सामने लाएगी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा और प्रदेश से रविंद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, केदार पासवान, सतीश पॉल, शबाना खातून और फैयाज केसर समेत अन्य मौजूद थे.
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाए-केशव महतो कमलेश
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाए. इसके लिए हर कार्यकर्ता को गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ना होगा और संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा.
बीजेपी का झूठ उजागर करें-फुरकान अंसारी
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि झारखंड की जनता ने कांग्रेस पर हमेशा भरोसा किया है. भाजपा सिर्फ झूठ और नफरत की राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस जनता की सेवा और विकास की राजनीति करती है. अब समय आ गया है कि हम गांव-गांव जाकर भाजपा के झूठ को उजागर करें और कांग्रेस का परचम फिर से लहराएं.
कांग्रेस ही लोकतंत्र बचा सकती है-सुबोधकांत सहाय
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति में केवल कांग्रेस ही वह ताकत है, जो लोकतंत्र को बचा सकती है. राहुल गांधी ही देश को नई दिशा दे सकते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अब व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर संगठन को मजबूत करने के लिए जुट जाना चाहिए. पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कांग्रेस पार्टी के योगदान को याद दिलाते हुए कहा कि आज देश में जो कुछ भी उपलब्धियां और विकास हम देख रहे हैं, वह कांग्रेस पार्टी की देन है.
