मंडलकारा में आने जाने वालों की लें सघन तलाशी : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | November 24, 2025 7:26 PM

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर कारा सुरक्षा, कारा में बंदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता, ड्रैगन लाइट, जैमर, टेलीफोन बूथ, वॉकी-टॉकी, सायरन, जालीनुमा बैरिकेडिंग, इलेक्ट्रिक फेंसिंग, कक्षपालों के पदस्थापन आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. वहीं, मंडल कारा परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से समय समय पर औचक छापेमारी, सुरक्षा ऑडिट, सायरन आदि की क्रियाशीलता को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. इसके अलावा कारा में आने जाने वालों की सघन तलाशी लेने, मुलाकाती के बाद परिजनों की ओर से बंदियों को भेजी जाने वाली सामग्री की पूरी जांच के बाद ही कारा में प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रभारी अधीक्षक मंडल कारा विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह, मेजर, सार्जेंट मेजर आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है