बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं कौशल विकास में सहायक: प्राचार्य
बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं कौशल विकास में सहायक: प्राचार्य
प्रतिनिधि, जामताड़ा: सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता व कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. ‘रंग भरें’ प्रतियोगिता में एलकेजी वर्ग में शुभोजीत मंडल प्रथम, सान्वी यादव द्वितीय और एमन फातिमा तृतीय स्थान पर रहीं. यूकेजी वर्ग में अभिनंदन कुमार ने पहला, अनिमेष राय ने दूसरा और उत्कर्ष राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रथम और द्वितीय कक्षा में मयंक कुमार प्रथम, प्रेशा द्वितीय और अंशिका कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। तीसरी से चौथी कक्षा के लिए आयोजित ‘काग़ज से हाथ पंखा निर्माण’ प्रतियोगिता में श्रेष्ठा राज ने प्रथम, समृद्धि सिन्हा ने द्वितीय और आद्या, मानवी कुमारी तथा प्रिया कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ‘पर्यावरण बचाओ’ पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में स्नेहा मरांडी ने पहला, कृषभ ने दूसरा और साक्षी कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं आठवीं से ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित ‘अंग्रेजी निबंध लेखन’ प्रतियोगिता में आर्यमान पाल प्रथम, आयुष सोरेन द्वितीय और अमृता झा तृतीय स्थान पर रहीं. निबंध के विषयों में साइबर सुरक्षा, आधुनिक बनाम प्राचीन शिक्षा प्रणाली, मित्रता का महत्व और अनुशासन का महत्व शामिल थे. प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने कहा कि ये गतिविधियां बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उन्होंने कहा कि डीएवी विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है और पूरे सत्र में इस प्रकार की रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेंगी. प्रतियोगिताओं की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
