सामाजिक कुरीति निवारण में समाज का सहयोग जरूरी : बीडीओ

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में सामाजिक कुरीति निवारण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | December 24, 2025 8:53 PM

फोटो – 04 बैठक करते प्रभारी बीडीओ व अन्य प्रतिनिधि, नारायणपुर – प्रखंड सभागार में बुधवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से सामाजिक कुरीति निवारण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में व्याप्त बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशाखोरी, घरेलू हिंसा उन्मूलन के प्रति जागरुकता फैलाना और इसके लिए सामूहिक प्रयासों को मजबूत करना रहा. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों का निवारण केवल प्रशासन के प्रयास से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं से अपील की कि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में महिलाओं और अभिभावकों को जागरूक करें. किसी भी तरह की सामाजिक बुराई की सूचना समय पर प्रशासन तक पहुंचाएं. महिला पर्यवेक्षिका अनिता दास ने सेविकाओं को सामाजिक कुरीति निवारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बाल विवाह रोकथाम, किशोरियों की शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों, शिकायत निवारण प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की. अंत में सभी सेविकाओं ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है