सीएम हेमंत जनादेश का कर रहे हैं अपमान : भाजपा नेता
कुंडहित. भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सरकार जनादेश का अपमान कर रहे हैं.
कुंडहित. भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सरकार जनादेश का अपमान कर रहे हैं. चुनाव अभियान के दौरान हेमंत सोरेन ने गांव-गांव और शहर-शहर मंईयां सम्मान योजना का ढिंढोरा पीट-पीट कर सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान देंगे कह कर बरगलाने का काम किया और उनसे वोट लिया है. अब मुख्यमंत्री जनादेश का अपमान कर रहे हैं. कहा कि कुंडहित प्रखंड में 17000 से अधिक महिलाएं मंईयां सम्मान योजना की लाभुक हैं, लेकिन प्रशासन यह बता नहीं पा रहा है कि इनमें से कितनी महिलाओं को मिला है और कितनी महिलाओं को नहीं मिला. कहा कि प्रखंड की हजारों महिलाओं को सम्मान राशि नहीं मिला है. इससे वह काफी परेशान हैं. सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रही हैं. राज्य में विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग लोगों को मात्र 1000 का पेंशन मुहैया करायी जा रही है. कमाने की ताकत रखते वाली युवा महिलाओं को ढाई हजार रुपया दिये जा रहा है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि महिलाओं की तरह सभी प्रकार के पेंशन धारकों को ढाई हजार रुपये सम्मान राशि दी जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
