छठ पूजा को लेकर गायछांद तालाब घाट की गयी सफाई

जामताड़ा. नगर पंचायत के तत्वावधान में छठ पूजा को लेकर शहर के सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है.

By UMESH KUMAR | October 22, 2025 7:23 PM

संवाददाता, जामताड़ा. नगर पंचायत के तत्वावधान में छठ पूजा को लेकर शहर के सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. बुधवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने व्यक्तिगत रूप से सेवा की भावना से इस अभियान को प्रारंभ किया. गायछांद स्थित तालाब में छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. वीरेंद्र मंडल ने अपने हाथों में कुदाली और फावड़ा पकड़ कर नगर कर्मियों के साथ छठ घाट की सफाई में श्रम दान दिया. गायछांद छठ पूजा समिति के सदस्यों ने इस साफ सफाई अभियान में योगदान दिया. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि छठ पूजा के मद्देनजर जामताड़ा नगर स्थित सभी छठ घाटों में साफ-सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से इस अभियान को सफल बनाने में लगा हुआ हूं. अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वार्ड पार्षदों, नपंकर्मियों और छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा हूं, ताकि प्रथम संध्या अर्घ्य के पूर्व सभी छठ घाटों की संपूर्ण साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर व चुना छिड़काव, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और पेयजल सुविधा जैसे जनहित कार्य पूरे किए जा सके. मौके पर जामताड़ा नगर पंचायत के अधिकारी, वार्ड पार्षद, छठ पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे. 25 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगा छठ पर्व जामताड़ा. दिवाली में घरों से पूजन सामग्री से शहर के छठ तालाब एक बार फिर गंदे हो गए हैं. दुर्गापूजा, दीपावली के पहले नगर पंचायत ने सभी तालाबों की सफाई कराई थी. दीपावली में घरों से निकलने वाले पूजन सामग्री का विसर्जन लोग तालाबों में कर देते हैं. ऐसे में नगर पंचायत को एक बार फिर से शहर के छठ घाटों की सफाई करनी होगी, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े. नगर पंचायत के पास इसके लिए चार दिन ही समय बचे हैं. 25 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ नेम-निष्ठा और स्वच्छता का पर्व छठ पूजा की शुरुआत होगी. इधर राजाबांध, सरकार बांध, कोर्ट रोड स्थित तालाब, सर्खेलडीह, नामुपाड़ा में रानी बांधी, सूर्य मंदिर स्थित तालाब के अलावा अजय नदी में अर्घ्य देने श्रद्धालु जुटते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है