जामताड़ा में छठ घाटों की सफाई पूरी

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने जामताड़ा के छठ घाटों का निरीक्षण कर बताया कि नगर पंचायत द्वारा छठ पूजा के लिए सभी घाटों की सफाई पूरी हो चुकी है। संध्या अर्घ्य से पहले घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम और पेयजल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों, अधिकारियों, वार्ड पार्षदों और स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। अजय नदी के दोनों किनारों समेत सभी घाट सज-धज कर तैयार हैं। मंडल ने नागरिकों से घाटों की सफाई बनाए रखने और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से स्वच्छता रखने की अपील की।

By UMESH KUMAR | October 26, 2025 6:55 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ा. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने जामताड़ा नगर क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण कर बताया कि नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा छठ पूजा के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान के तहत सभी घाटों की सफाई पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि संध्या अर्घ्य से पूर्व घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए वस्त्र बदलने हेतु चेंजिंग रूम और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वाले नगर पंचायत कर्मियों, अधिकारियों, वार्ड पार्षदों और अन्य सहयोगियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि सफाई मित्रों, छठ पूजा समितियों, वार्ड पार्षदों और स्थानीय लोगों के सहयोग से अजय नदी के दोनों किनारों सहित सभी छठ घाट सजकर तैयार हैं. उन्होंने नागरिकों से घाटों पर सफाई बनाए रखने और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अपने सामने स्वच्छता रखने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है