ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रभु यीशु के प्रेम का दिया संदेश
जामताड़ा. क्रिसमस पर ईसाई धर्मावलंबियों ने गुरुवार को जामताड़ा में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया.
जिलेभर में गिरजाघरों में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस – बेवा व बुधुडीह स्थित चर्च में प्रभु यीशु के दर्शन के लिए पहुंचे लोग संवाददाता, जामताड़ा. क्रिसमस पर ईसाई धर्मावलंबियों ने गुरुवार को जामताड़ा में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. बुधुडीह के पास ब्रर्दन एसेम्बली, जामताड़ा ब्रर्दन चर्च और बेवा चर्च में सुबह में पहले प्रार्थना सभा की गई. ब्रर्दन एसेम्बली चर्च में बाइबिल पाठ किया गया. इसमें प्रभु यीशु के संदेशों को सभी ने दोहराया. उनके जन्म का गीत गाया. कहा कि यीशु का जन्म उत्सव सारे मानव जाति के लिए प्रेम का संदेश लेकर आया है. स्थानीय ईसाई समाज की देखरेख में चर्च में कई कार्यक्रम हुए. छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य संगीत प्रस्तुत किए. मौके पर ब्रदर थियोफिल मुर्मू, अमाेल राय, आलोक किस्कू, फिलिप हांसदा, गाबिऐल दास, इस्माइल हांदसा, दिलीप किस्कू आदि ने सहयोग किया. वहीं जामताड़ा ब्रर्दन चर्च में सुबह में फादर तुषार कांति सिंह, फादर सुदीप किस्कू, फादर सुशांत दास, मिनाल कांति सिंह, मानवेन्द्र दास, असित मुर्मू आदि ने प्रार्थना कराई. इस दौरान लोगों को प्रभु यीशु के संदेशों को पढ़कर सुनाया गया. कहा कि उनके बताए संदेश को अपनाकर जीवन में शांति पाया जा सकता है. लोगों को प्रेम के साथ रहने का संदेश दिया. क्रिसमस पर एक दूसरे को बधाईयां दी और मिठाई भी खिलाई. चर्च में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. यहां सुबह में पहले एक्शन सांग हुआ. इसके बाद बाइबिल में परमेश्वर का नाम और उसका अर्थ बताया. बताया कि हम सभी गलती करते पर माफी नहीं मांगते है. इसलिए अज्ञानता से हुई गलती की माफी मांगी गई. बच्चों को सद मार्ग पर चलाने की सलाह दी गई. उन्हें मोबाइल का उपयोग सद कार्य करने की जानकारी दी गयी. साथ ही बच्चों को टाॅफी व उपहार भी दिए गए. शांता भी बच्चों संग खूब खेला. बेवा चर्च में प्रभु यीशु ने जन्म लिया और लोगों ने आपस में खुशियां बांटी. यहां फादर सुबन मरांडी ने समाज के लोगों को प्रार्थना कराई. यहां गुरुवार को दिन भर लोग चरनी और प्रभु के दर्शन करने आए. इससे यहां दिन भर मेले जैसा माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
