छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

नाला. सूर्य उपासना का पर्व छठ मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.

By UMESH KUMAR | October 28, 2025 6:53 PM

नाला. सूर्य उपासना का पर्व छठ मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस साल बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने भी छठ व्रत रखी एवं सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान किया. व्रतियों ने नया सूप या बांस की टोकरी में नई फसल, सब्जियां, अदरक, नीबू फल, मूल से सजाकर अजय नदी के महेशमुंडा घाट एवं डाबर स्थित तालाब के पानी में खड़ा होकर सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. वहीं मंगलवार को उसी स्थान में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर व्रत का समापन किया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. व्रतियों ने भगवान सूर्यदेव से पुत्र एवं घर परिवार के सदस्यों की मंगल कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है