करमाटांड़ प्रतिबंधित मांस मिलने पर बवाल, सीओ ने सील किया होटल

करमाटांड़ मुख्य बाजार के गणपत महतो चौक के पास एक होटल से प्रतिबंधित मांस पकड़ा गया। ग्रामीणों ने मांस ले जाते हुए होटल संचालक मासूम अंसारी को छठ पूजा के दौरान सक्रिय पाया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर 10-12 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस जब्त किया और होटल को सील किया। अजहर अंसारी, जिसने मासूम को बचाने की कोशिश की, गिरफ्तार किया गया। फूड सेफ्टी और पशु चिकित्सा अधिकारियों ने मांस का सैंपल जांच के लिए रांची भेजा। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ धारा 299 और पशु हत्या निवारण अधिनियम 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे हिंदुओं की आस्था पर हमला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

By UMESH KUMAR | October 26, 2025 6:39 PM

मुख्य बाजार के गणपत चौक की घटना, होटल संचालक को भगाने वाला गिरफ्तार तीन लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी, पुलिस ने लोगों को दिया कार्रवाई का भराेसा प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ मुख्य बाजार स्थित गणपत महतो चौक के समीप एक होटल में प्रतिबंधित मांस ले जाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा और होटल में बना हुआ प्रतिबंधित मांस भी पाया. छठ त्योहार के दौरान भी होटल का संचालन किया जा रहा था. प्रारंभ में ग्रामीणों ने विरोध जताया. इसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम, थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी, मुकेश कुमार भोक्ता, कुलदीप मिंज, जगन्नाथ टुडू सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सबसे पहले प्रशासन ने ग्रामीणों को शांत किया. इसके बाद होटल की जांच की गयी. जांच के दौरान होटल संचालक मासूम अंसारी उर्फ परेश पास की एक दुकान में छिप गया, जिसे बगल के दुकानदार अजहर अंसारी ने भगा दिया. जांच में होटल से 10 से 12 किलोग्राम प्रतिबंधित कच्चा और पका मांस बरामद हुआ. प्रशासन ने मांस को जब्त कर लिया और होटल तथा मुख्य द्वार को सील कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी, जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, एसआई मनीष कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंचे. कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत किया गया और भीड़ को हटाया गया. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल संचालक को भगाने वाले अजहर अंसारी को गिरफ्तार किया. फूड सेफ्टी ऑफिसर के आदेश पर नारायणपुर पीएससी के प्रफुल्ल कुमार और पशु चिकित्सा कार्यालय के अरविंद कुमार तथा प्रमोद कुमार ने प्रतिबंधित मांस का सैंपल एकत्र किया,जिसे जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. सीओ की शिकायत पर तीन लोगों पर मामला दर्ज इस मामले में अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम के लिखित आवेदन पर करमाटांड़ थाना में कांड संख्या 9925 बीएस के तहत धारा 299 और पशु हत्या निवारण अधिनियम 2005 की धारा 3, 6, 7, 12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें होटल संचालक मासूम अंसारी उर्फ परेश, आलम अंसारी और अजहर अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. मौके पर विनोद मंडल, महेंद्र मंडल, गोपाल मंडल, श्यामसुंदर मंडल, सुमित शरण, मितेश शाह, बासुदेव मंडल, राजू शाह, रंजीत मंडल, अवधेश रवानी, विजय गुप्ता आदि उपस्थित थे. — करमाटांड़ बाजार में प्रतिबंधित मांस मिलने से श्रद्धालुओं में नाराजगी प्रतिनिधि, जामताड़ा. हिंदुओं के आस्था के पर्व छठ पूजा में करमाटांड़ बाजार में प्रतिबंधित मांस मिलने से श्रद्धालु नाराज हुए. भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि यह घोर आपत्तिजनक और गंभीर अपराध है. इस समय हिंदुओं का छठ पूजा महापर्व चल रहा है. यह घटना हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ और माहौल को बिगाड़ने की प्रयास है. उन्होंने डीएसपी और थाना प्रभारी से अविलंब कार्रवाई कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है