सीमेंट कंपनी के असिस्टेंट अफसर से पिस्तोल के दम पर छिनतई
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बनकटी काली मंदिर रोड में सीमेंट कंपनी के एक असिस्टेंट ऑफिसर से पिस्तौल के दम पर छिनतई की घटना हुई है.
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बनकटी काली मंदिर रोड में सीमेंट कंपनी के एक असिस्टेंट ऑफिसर से पिस्तौल के दम पर छिनतई की घटना हुई है. जामताड़ा के पीड़ित असिस्टेंट ऑफिसर टिंकू कुमार ने बताया कि वे अपने काम से शीतलपुर से करमाटांड़ बाइक से लौट रहे थे. इसी क्रम में एक बाइक में सवार दो बदमाशों ने बाइक रोकने को कहा. बाइक को राेकते ही बाइक को पैर से मार कर गिरा दिया और पिस्तौल निकाल कर तान दिया. इसके बाद पर्स, मोबाइल छीन कर फरार हो गया. बताया कि पर्स में दो हजार रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि थे. वहीं घटना का अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश अलगचुंआ मोड़ की ओर भाग गये, जिसके बाद पीड़ित टिंकू कुमार ने इसकी सूचना तुरंत करमाटांड़ थाने को दी. थाने को सूचना मिलते ही घटना स्थल गश्ती दल पहुंचकर मामले का जानकारी ली. पीड़ित ने अज्ञात बदमाशाें के विरुद्ध आवेदन दिया है. इस संबंध में पुलिस छानबीन में जुट गई है. बता दें कि बनकटी काली मंदिर रोड में लगातार छिनतई की घटना हो रही है. इससे पूर्व भी दो बार छिनतई की घटना हो चुकी है. बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि इस प्रकार की घटना दिनों दिन अंजाम देते जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
