सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई शुरू

अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-24 में संचालित मनरेगा की योजनाओं को लेकर प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 10:06 PM

कुंडहित. प्रखंड सभागार में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-24 में संचालित मनरेगा की योजनाओं को लेकर प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई शुरू हुई. प्रखंड उपप्रमुख की अगुवाई में गठित सात सदस्यीय ज्यूरी टीम की ओर से सभी पंचायतों में सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई की जानी है. जनसुनवाई की शुरुआत खाजूरी पंचायत से की गयी. जनसुनवाई के दौरान गड़बड़ियों का खुलासा हो रहा है. सरकारी नियमों के अनुसार जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है. शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में प्रखंड के 15 पंचायतों में किए गए सोशल ऑडिट तथा पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सामने आए मामलों पर सुनवाई पूरी कर ली गयी है. पंचायत स्तर से कुल 555 मुद्दे प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के लिए अग्रसारित किए गए थे, जिनकी सुनवाई हुई. इस दौरान 84615 रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जबकि 396964 रुपए की रिकवरी का निर्णय लिया गया है. मौके पर सीएसओ संजय मुर्मू, डीआरपी पंचम प्रसाद वर्मा, मनरेगा लोकपाल संजय उपाध्याय, उपप्रमुख नुसबुल खान, बीआरपीएफसी पंकज झा, बाबूमनी मंडल सहित प्रखंड कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है