भाजपा नारायणपुर मंडल ने अटल बिहारी को किया याद
नारायणपुर. भाजपा नारायणपुर मंडल की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती मनाई गयी.
नारायणपुर. भाजपा नारायणपुर मंडल की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्र सेवा, सशक्त लोकतंत्र, सुशासन और विकास की राजनीति का प्रतीक है. कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी. अपने विचारों व कार्यों से देश को विश्व पटल पर गौरव दिलाया. भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी आनंद पोद्दार ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला. उनकी कविताएं और विचार आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं. मौके पर भाजपा नेता बमशंकर दुबे, पुरुषोत्तम पंडित, दुखी पंडित, जानकी पंडित, रमेश दुबे, भूषण पंडित, भारत पंडित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
