पानी पाट पूजनोत्सव में शामिल हुए भाजपा नेता
जामताड़ा. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल करमाटांड प्रखंड के मट्टटांड झिलुवा में आयोजित चड़क पूजा महोत्सव में शामिल हुए.
जामताड़ा. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल करमाटांड प्रखंड के मट्टटांड झिलुवा में आयोजित चड़क पूजा महोत्सव में शामिल हुए. राजाबांध में आयोजित पानी पाट पूजन समारोह में भी भाग लिया. यह आयोजन सुप्रसिद्ध चड़क पूजा का हिस्सा था, जो मट्टटांड झिलुवा के ऐतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण में सदियों से मनाया जाता है. चार दिवसीय इस पूजनोत्सव के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक विरासत की अद्भुत झलक देखने को मिलती है. वीरेंद्र मंडल ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि चड़क पूजा जैसे सांस्कृतिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर मिला. यह पूजा न केवल हमारी आस्था का प्रतीक है, बल्कि हमारी पुरातन परंपराओं को भी जीवंत बनाए रखती है. कहा कि प्रतिवर्ष इस पूजा के साथ-साथ विश्वा मेला का भी आयोजन होता है. चड़क पूजा महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की उपस्थिति आयोजन की लोकप्रियता को दर्शाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
