आदिवासी अस्मिता के संरक्षक थे बिरसा मुंडा : डीसी

जामताड़ा. जिलेभर में शनिवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया.

By UMESH KUMAR | November 15, 2025 7:50 PM

संवाददाता, जामताड़ा. जिलेभर में शनिवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया. डीसी ने अनुमंडल कार्यालय के समीप बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. वहीं डीसी व अन्य अधिकारियों ने आदिवासी कलाकारों के साथ मांदर व ढोल बजाये. डीसी ने कहा कि बिरसा मुंडा प्रकृति, जंगल, जमीन एवं आदिवासी अस्मिता के संरक्षक थे. महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जीवन से हम सबों को प्रेरणा मिलती है, उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, सीएस डॉ आनंद मोहन सोरेन, एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति, सीओ अविश्वर मुर्मू मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है