बिंदापाथर-खुंटाबांध सड़क जर्जर, मरम्मत की मांग

बिंदापाथर. बिंदापाथर-खुंटाबांध सड़क की स्थिति इतनी भयावह है कि कई भी वाहन ले जाना खतरों से खाली नहीं है.

By UMESH KUMAR | October 24, 2025 8:54 PM

बिंदापाथर. प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाले बिंदापाथर-खुंटाबांध सड़क की स्थिति इतनी भयावह है कि कई भी वाहन ले जाना खतरों से खाली नहीं है. सड़क में विभिन्न जगहों पर छोटे-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जहां बरसात में जलजमाव हो गया है. इस सड़क से आवागमन खतरनाक हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मुख्य सड़क होने के कारण विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोग बिंदापाथर मुख्यालय पहुंचते हैं. मोहनपुर, खाड़ूबाजार, गेड़िया, केसड़ी, खैरा, बांदो, श्रीपुर, खुटाबांध, पागला, सालूका, टर्रा, निश्चितपुर, पैकबड़ सह दर्जनों गांवों से लोग इसी सड़क से होकर बिंदापाथर मुख्यालय सहित देवघर जिला के विभिन्न जगहों में आवागमन करते हैं. वहीं दर्जनों गांवों के लोग नाला कुंडहित, चितरंजन आदि आने-जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां चारों तरफ सड़क का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन मात्र चार किलोमीटर सड़क न बनना लोगों की समझ से परे है. लोगों ने इस जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग जिला प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है