बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल, रेफर

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे महतोडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By JIYARAM MURMU | April 19, 2025 9:34 PM

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे महतोडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बुधुडीह गांव निवासी हराधन महतो का पुत्र टिंकू यादव अपनी बाइक से किसी काम से नारायणपुर आये थे. वापसी के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ गया. सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घायल टिंकू यादव को सीएचसी नारायणपुर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है