बीडीओ ने शिविर में ग्रामीणों से किया संवाद

जामताड़ा. सोनबाद पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा शिविर लगाया गया.

By UMESH KUMAR | November 28, 2025 8:25 PM

जामताड़ा. सोनबाद पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा शिविर लगाया गया. मौके पर बीडीओ अविश्वर मुर्मू, पंचायत की मुखिया निर्मल सोरेन, पंचायत सचिव महादेव पोद्दार मौजूद रहे. ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया. प्रभारी बीडीओ ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे. मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं तभी सफल होंगी, जब उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. मुखिया ने बताया कि कैंप में ग्रामीणों ने राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जाति-आवासीय प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए आवेदन जमा किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है