बीसीसीआइ की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पहुंची जामताड़ा, मना जश्न

जामताड़ा. बीसीसीआइ की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत का जोरदार जश्न मनाया गया.

By UMESH KUMAR | December 29, 2025 8:35 PM

जामताड़ा. बीसीसीआइ की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत का जोरदार जश्न मनाया गया. सोमवार को यह ट्रॉफी जेएससीए के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य उत्तम विश्वास ने जामताड़ा लाया, जिसे जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ने प्राप्त किया. डीसी रवि आनंद ने इसे गर्व भरा क्षण बताते हुए समस्त झारखंड टीम के सदस्यों सहित जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के पूरी टीम को बधाई दी. इसके बाद ट्रॉफी को जिला क्रिकेट संघ के आउटडोर स्टेडियम में ले जाया गया, जहां जेडीसीए अकेडमी के खिलाडी और अंदर-19 के खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमी ने जश्न मनाया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार शामिल होकर इस गौरवान्वित क्षण के प्रत्यक्षदर्शी बने. उन्होंने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया. क्रिकेट के विकास के लिए हर संभव सुविधाओं को प्रदान कराने की बात भी कही. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह, सचिव युगेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा, उपाध्यक्ष कुणाल सिंह, सोनू सिंह, उज्ज्वल भोक्ता, सदस्य तरुण दास, विक्रम शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है