टाटा-बक्सर एक्सप्रेस से आरपीएफ ने किया अवैध शराब जब्त

कोच संख्या सी-1 में शराब से भरा बैग मिला. आरपीएफ ने बैग के मालिक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई भी व्यक्ति इसे लेने के लिए आगे नहीं आया.

By JIYARAM MURMU | April 4, 2025 8:23 PM

जामताड़ा. आरपीएफ ने टाटा-बक्सर एक्सप्रेस में छापेमारी कर अवैध शराब जब्त किया है. इस दौरान 10 पीस ब्लेंडर्स प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की 750 एमएल को जब्त किया. इस संबंध में बताया कि ट्रेन संख्या- 18183 अप (टाटा-बक्सर एक्सप्रेस) के कोच संख्या सी-1 में शराब से भरा बैग रखा हुआ है. उक्त ट्रेन लगभग 13:26 बजे जामताड़ा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या- 01 पर पहुंची. एसआई सौरभ कुमार और प्रधान आरक्षी ओपी प्रसाद, कांस्टेबल शक्ति कुमार, आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा के एसआई आरके पांडे की देखरेख में कोच सी-1 में तलाशी ली गयी और देखा कि उक्त कोच के जॉइंट के पास एक काले रंग का पिट्ठू बैग लावारिश हालत में पड़ा हुआ है. उन्होंने उक्त बैग के मालिक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई भी व्यक्ति इसे लेने के लिए आगे नहीं आया. बैग को खोलने पर उसमें विदेशी शराब भरी हुई थी. वे लोग उक्त बैग को लेकर उक्त ट्रेन से उतर गए. प्लेटफॉर्म संख्या- 01 के एफओबी के पास उक्त बैग की जांच और सत्यापन करने पर उसमें 10 पीस ब्लेंडर्स प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की 750 एमएल प्रत्येक का मूल्य 1000 रुपये कुल मात्रा 7.5 लीटर और कुल मूल्य 10000 रुपये की शराब पायी गयी. एसआई सौरभ कुमार ने अवैध शराब को जब्त कर लिया. उसके बाद आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा लाया गया. जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जामताड़ा उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है