डकैती कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करे प्रशासन : राजद जिलाध्यक्ष

जामताड़ा. जामताड़ा के बालाजी ज्वेलर्स में डकैती कांड की राजद ने निंदा की है.

By UMESH KUMAR | December 26, 2025 6:59 PM

जामताड़ा. जामताड़ा के बालाजी ज्वेलर्स में डकैती व दुकानदार अमन बर्मन को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किए जाने की घटना की राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने निंदा की है. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. कहा कि व्यवसायी अमन बर्मन के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जो अत्यंत दुखद है. यह घटना न सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला है, बल्कि पूरे व्यवसायी वर्ग की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है. खासकर जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां बड़ी संख्या में व्यवसायी रहते हैं. कहा कि किसी भी हाल में व्यवसायियों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है