नियुक्ति-पत्र मिलने से सहायक आचार्यों में खुशी

नाला. वर्तमान सरकार की प्रथम वर्ष गांठ पर नियुक्ति-पत्र मिलने से नाला प्रखंड के नवनियुक्त सहायक आचार्यों में खुशी व्याप्त है.

By UMESH KUMAR | November 29, 2025 8:55 PM

नाला. वर्तमान सरकार की प्रथम वर्ष गांठ पर नियुक्ति-पत्र मिलने से नाला प्रखंड के नवनियुक्त सहायक आचार्यों में खुशी व्याप्त है. नवनियुक्त सहायक अध्यापक विवेक आनंद, बामापद मंडल, सिमंत मंडल, विद्युत वरण माजी, सुकांत राणा, बाप्पादित्य मंडल, बाप्पादित्य घोष, राजेश मंडल, साबिर आली, एन्थोनी किस्कू, प्रदीप सिंह, प्रदीप मंडल, प्रदीप माजी, प्रणव माजी, शिशिर घोष, दिपंकर मंडल, निवास माजी, मलिंद पंडित, नारायण मंडल, श्याम सुंदर घोष, पूर्णेन्दु घोष, सरोज माजी आदि ने खुशी व्यक्त की है. कहा कि लंबे संघर्ष के बाद आज वो खुशी का दिन देखने को मिला. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार एवं विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है