शिक्षकों के ज्ञान व कौशल का किया गया मूल्यांकन

कुंडहित. सिंह वाहिनी प्लस टू विद्यालय के सभागार में वर्ग 1 से 5 वर्ग तक के सभी शिक्षकों का टीएनए परीक्षा आयोजित हुई.

By JIYARAM MURMU | April 25, 2025 8:18 PM

कुंडहित. सिंह वाहिनी प्लस टू विद्यालय के सभागार में वर्ग 1 से 5 वर्ग तक के सभी शिक्षकों का टीएनए परीक्षा आयोजित हुई. मौके पर बीपीएम मो हबीब ने कहा कि टीएनए परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करना है, ताकि उनकी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझा जा सके. कहा यह परीक्षा राज्य के सभी प्रखंडों में आयोजित की जा रही है. प्रत्येक प्रखंडों में टीएनए के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो परीक्षा के सफल आयोजन में सहयोग करेगी. टीचर्स नीड असेसमेंट का अर्थ है, शिक्षकों की जरूरतों का आकलन. यह एक प्रक्रिया है जिसके तहत शिक्षकों की क्षमता, ज्ञान और अनुभव का आकलन किया जाता है, ताकि उनकी प्रशिक्षण और विकास की जरूरतों को पूरा किया जा सके. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है