रानीटांड़ गांव में वृद्ध व्यक्ति से मारपीट, जख्मी

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रानीटांड़ गांव के जिलिमटांड़ टोला में एक व्यक्ति ने गांव के वृद्ध को मारपीट कर जख्मी कर दिया.

By JIYARAM MURMU | March 26, 2025 9:45 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रानीटांड़ गांव के जिलिमटांड़ टोला में एक व्यक्ति ने गांव के वृद्ध को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसको लेकर सुमित हांसदा ने करमाटांड़ थाने में लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि मेरा चाचा अपिश्वर हांसदा घर के द्वार के पास बैठा थे. उसी समय सुरेश हेंब्रम बाइक से आया और मेरा चाचा को गाली गलौज करने लगा. चाचा ने विरोध किया तो सुरेश हेंब्रम ने मेरे चाचा को गाली गलौज करते हुए बांस के लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे दाहिने पैर जख्मी हो गया और खून निकलने लगा. जिस कारण मेरे चाचा जमीन पर गिर गये. इसके बाद उनके चाचा को मोटरसाइकिल में एक पैरा बांध कर जमीन पर घसिटा. हो हल्ला सुन कर जब गांव वाले आये तो सुरेश हेंब्रम वहां से भाग गया. इस मामले में थाना प्रभारी ने कांड संख्या 35/2025 के तहत मामला दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है