कुष्ठ उन्मूलन को लेकर जागरुकता अभियान शुरू : डीएसइ
जामताड़ा. कुष्ठ उन्मूलन को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर जन-जागरुकता एवं पहचान अभियान चलाया जा रहा है.
संवाददाता, जामताड़ा. कुष्ठ उन्मूलन को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर जन-जागरुकता एवं पहचान अभियान चलाया जा रहा है. डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों को इस अभियान से जोड़ा गया है. कहा कि विद्यालय समाज से सीधे जुड़े होते हैं. ऐसे में शिक्षकों, सीआरपी-बीआरपी, बीपीओ एवं बीइइओ की भूमिका कुष्ठ रोगियों के प्रारंभिक पहचान में महत्वपूर्ण है. विद्यालय के पोषक क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के बीच कुष्ठ रोग के संभावित लक्षणों की पहचान के लिए सर्वेक्षण में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई दे तो उन्हें जांच के लिए प्रेरित करें, ताकि समय पर उपचार संभव हो सके. रोग के प्रसार को रोका जा सके. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि कुष्ठ रोग के प्रति किसी प्रकार की भ्रांति या भय न रखें. यह रोग पूरी तरह उपचार योग्य है, बशर्ते समय पर जांच और इलाज करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
