वक्फ़ संपत्तियों पर कब्जे की साज़िश नाकाम होगी : डॉ इरफान अंसारी
मंत्री ने कहा कि यह विधेयक विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाने के लिए लाया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार की नीयत सही नहीं है.
जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नारायणपुर के सहरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने वक़्फ़ संशोधन विधेयक को एक षड्यंत्र बताते हुए साफ कर दिया कि यह कानून किसी भी हाल में झारखंड और बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि यह विधेयक विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाने के लिए लाया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार की नीयत सही नहीं है. कहा कि भाजपा सरकार लगातार देश में नफरत की राजनीति कर रही है और अब उसने अल्पसंख्यकों की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए वक़्फ़ संशोधन विधेयक लाने का प्रयास किया है. यह विधेयक न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि यह साफ दर्शाता है कि भाजपा आने वाले समय में एक-एक करके सभी अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाने की साजिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि असल में भाजपा सरकार की नजर वक़्फ़ की जमीनों पर है और इसी मंशा से यह कानून लाया गया है. लेकिन झारखंड सरकार कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में इसे लागू नहीं होने देगी. झारखंड सरकार और कांग्रेस पार्टी इस अन्यायपूर्ण विधेयक के खिलाफ मजबूती से खड़ी है और आगे भी इस लड़ाई को जारी रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
