शादी का प्रलोभन देकर लड़की को भगाने का आरोप
एक लड़की को शादी की नीयत से भगा कर ले जाने का मामला सामने आया है.
फतेहपुर. एक लड़की को शादी की नीयत से भगा कर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने फतेहपुर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि 4 मार्च को उनकी बेटी शौच के लिए गांव के तालाब गयी थी. रात 8 बजे तक वापस नहीं आई तो काफी खोजबीन की गयी. बाद में पता चला कि फतेहपुर निवासी बुबाई मंडल ने बेटी को शादी का प्रलोभन देकर गलत नीयत से भगा ले गया है. साथ ही उनकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाकर तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती अपने कब्जे में रखा है. लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं थाने में उक्त मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
