अभाविप ने बाबा साहेब का मनाया महापरिनिर्वाण दिवस
जामताड़ा. नगर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया.
जामताड़ा. नगर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया. इस अवसर पर पुराना कोर्ट परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया. मौके पर विभाग प्रमुख संजीव दुबे, जिला संयोजक चंदन रजक, जिला सह संयोजक संजय मंडल, नगर मंत्री प्रकाश यादव, सुमित दास, अमन प्रसाद, राहुल कुमार लाल, विजय दास, कमल रजक, अंकेश सिन्हा, सन्नी रजक, पिंटू मिर्धा मौजूद थे. …………… बहुजन समाज ने बाबा साहेब को किया याद जामताड़ा. बहुजन समाज की ओर से शनिवार को संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अध्यक्षता विक्रम दास ने की. मौके पर साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल ने कहा कि बाबा साहेब ने देश में स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुत्व के विचारों को आगे बढ़ाया. संविधान के माध्यम से शोषितों, वंचितों के अधिकार को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई. मौके पर राहुल दास, जशिम अंसारी, जय प्रकाश मंडल, वासुदेव दास, माला देवी, अल्पा कुमारी, ममता दास, आंनद हाड़ी, दुर्गा हाड़ी, सरत दास, उत्तम बावरी, सचिन रजक आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
