बाइक का संतुलन बिगड़ने से युवक गिरकर घायल
नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के लोहारंगी मोड़ के समीप शुक्रवार को एक बाइक सवार युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया.
नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के लोहारंगी मोड़ के समीप शुक्रवार को एक बाइक सवार युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान देवघर जिला के मारगोमुंडा थानांतर्गत नावाडीह निवासी अशोक कुमार दास के रूप में हुई है. बताया गया कि वह अपनी बहन के घर आया हुआ था. किसी काम से लोहारंगी की ओर गया था. घटना के समय युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था. इसी दौरान पोस्ता पंचायत के मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने युवक को गंभीर स्थिति में देखा. बिना देर किए सूचना नारायणपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर रामकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मुखिया और पुलिस के सहयोग से घायल युवक को तत्काल सीएचसी नारायणपुर भेजा गया. सीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. उसकी स्थिति नियंत्रण में बताते हुए आगे देखरेख की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
