गिट्टी लोड हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे चालक

जामताड़ा. थाना क्षेत्र के टीकाडीह मोड़ के पास गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया.

By UMESH KUMAR | December 25, 2025 6:23 PM

जामताड़ा. थाना क्षेत्र के टीकाडीह मोड़ के पास गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में चालक और खलासी किसी तरह बच निकले. स्थानीय लोग चालक की सड़क निर्माण के दौरान नियमों की अनदेखी को इस हादसे का वजह बता रहे हैं. बताया गया कि नारायणपुर से भीठरा के लिए सड़क निर्माण में उपयोग होने वाला गरम माल (गिट्टी) लेकर जा रहे हाइवा टीकाडीह मोड़ के पास अचानक पलट गया. चालक ने बताया कि हाइवा से टीकाडीह मोड़ की ओर उतरते समय एक बाइक सवार को बचाने के लिए गाड़ी को साइड लिया, लेकिन सड़क किनारे फ्लैंक न होने की वजह से भारी वाहन असंतुलित होकर पलट गया. चालक ने आरोप लगाया कि ठेकेदार की मनमानी के कारण यह हादसा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है