नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में भी शोक सभा आयोजित
नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जामताड़ा डीटीओ सह बीडीओ प्रवीण चौधरी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया.
नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जामताड़ा डीटीओ सह बीडीओ प्रवीण चौधरी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड सह अंचलकर्मियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जानकारी के अनुसार, प्रवीण चौधरी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. मौके पर बीपीओ वाणी व्रत मित्र, करुणा कुमारी, सीआइ निरंजन मिश्रा, एइ कुमार अनुराग, जेइ रवि उरांव, कैलाश कुमार मंडल, राहुल कुमार सिन्हा, गौतम मंडल, वकील मरांडी, सुशांत कुमार, प्रखंड सहायक समीर कुमार, बीएओ परेश दास, जनसेवक राजेंद्र प्रसाद सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय उदय, प्रशांत दुबे, विक्की पांडे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
