ठंड से निबटने के लिए जिलों को 79 लाख आबंटित : डॉ इरफान
जामताड़ा. आपदा प्रबंधन प्रभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य के सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को कुल 79 लाख रुपये आबंटित की है.
जामताड़ा. झारखंड में बढ़ती ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्रभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य के सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को कुल 79 लाख रुपये आबंटित की है. यह राशि हर जिले में आवश्यकता अनुसार वितरित की जायेगी, जिससे सभी उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में ठंड से निबटने के अलाव अन्य आवश्यक राहत कार्य तुरंत शुरू कर सकें. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि शीतलहरी का असर गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर सबसे ज्यादा पड़ता है. इसलिए सरकार का दायित्व है कि किसी भी व्यक्ति को ठंड से पीड़ित न होने दिया जाय. मंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों, स्टेशन व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
