ओके :::: स्वास्थ्य व पोषण का सामाजिक अंकेक्षण

गर्भवती जननी शिशु योजना के लाभ से वंचितसमय पर नहीं मिलता है पोषाहारप्रतिनिधि, कुंडहितबदलाव फाउंडेशन की ओर से पेक्स परियोजना के तहत गड़जोड़ी पंचायत भवन में स्वास्थ्य व पोषण को लेकर सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया. मुखिया नंदलाल सोरेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित कई शिकायतें आयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:04 PM

गर्भवती जननी शिशु योजना के लाभ से वंचितसमय पर नहीं मिलता है पोषाहारप्रतिनिधि, कुंडहितबदलाव फाउंडेशन की ओर से पेक्स परियोजना के तहत गड़जोड़ी पंचायत भवन में स्वास्थ्य व पोषण को लेकर सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया. मुखिया नंदलाल सोरेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित कई शिकायतें आयी. सहिया व सेविकाओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में रेफर किये जाने वाले गर्भवती को जननी शिशु सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. स्वास्थ्य उपकेंद्र में संस्थागत प्रसव की व्यवस्था नहीं हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों को समय पर पोषाहार का आवंटन नहीं मिलता है. इससे सेविकाओं को काफी परेशानी होती है. इस अवसर पर सुपर वाइजर मनिता मुर्मू, बदलाव फाउंडेशन के कबीर अंसारी, विप्लव चक्रवर्ती, गौतम घोष, सीबीओ आदि थे…………………फोटो: 20 जाम 22 संबोधित करते, 23 उपस्थित सहिया साथी