नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाडीएवी स्कूल में 50 एनसीसी कैडेटों का चयन प्राधिकृत पदाधिकारी हवलदार जगतार सिंह और सुबेदार अशोक गुरूंग के पर्यवेक्षण में किया गया. कैडेटों का चयन दौड़, ऊंचाई दृष्टि, शरीर शौष्ठव, फूर्ति एवं मानसिक योग्यता के आधार पर किया गया. इसमें कक्षा 8वीं और 9वीं के 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी सम्मिलित है. इन्हें दो वर्षों तक आपात स्थिति से जूझने एवं जनसहयोगी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. विद्यालय प्राचार्य जीएन खान हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में एनसीसी विंग की स्थापना जामताड़ा के लिये गौरव एवं उन्नति का प्रतीक है. बेहतर प्रशिक्षण पाकर हमारे विद्यार्थी समाज एवं देश की सेवा के लिये श्रेष्ठ मानदंडों को ग्रहण करेंगे एवं जिम्मेदार नागरिक बनेंगे.———————–फोटो: 02 जाम 03
एनसीसी कैडेटों का किया गया चयन
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाडीएवी स्कूल में 50 एनसीसी कैडेटों का चयन प्राधिकृत पदाधिकारी हवलदार जगतार सिंह और सुबेदार अशोक गुरूंग के पर्यवेक्षण में किया गया. कैडेटों का चयन दौड़, ऊंचाई दृष्टि, शरीर शौष्ठव, फूर्ति एवं मानसिक योग्यता के आधार पर किया गया. इसमें कक्षा 8वीं और 9वीं के 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है