ओके :: मरियम निकेतन विद्यालय में पैरेंटस-डे मनाया गया
फोटो : 01 जाम 15 दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि, 16 नृत्य करते छात्रा, 17 अभिभावकगणकोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ा मरियम निकेतन आवासीय विद्यालय के प्रांगण में रविवार को पैरेंटस-डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन महिला कॉलेज के प्राचार्य नीलमणि साह, विद्यालय प्रबंधन के दुमका जिला शिक्षा प्रक्षेत्र के डॉयरेक्टर आदेश किस्कू, फॉदर सामुऐल टुडू, […]
फोटो : 01 जाम 15 दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि, 16 नृत्य करते छात्रा, 17 अभिभावकगणकोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ा मरियम निकेतन आवासीय विद्यालय के प्रांगण में रविवार को पैरेंटस-डे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन महिला कॉलेज के प्राचार्य नीलमणि साह, विद्यालय प्रबंधन के दुमका जिला शिक्षा प्रक्षेत्र के डॉयरेक्टर आदेश किस्कू, फॉदर सामुऐल टुडू, प्राचार्य सिस्टर मीरा ने किया. श्री साहा ने कहा कि अभिभावक और शिक्षक दोनों ही मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी-अपनी जिम्मेवारी निभाते हैं. बच्चों को शिक्षित करते हैं. शिक्षा जीवन में अमूल्य हैं. आदेश किस्कू ने कहा कि संस्थान द्वारा आवासीय विद्यालय चला कर समाज के उपेक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया जाता है. अभिभावक की जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षा दिलाने में अपने बच्चों को कभी पीछे नहीं छोडें. फादर श्री टुडू ने कहा कि मरिया निकेतन आवासीय विद्यालय की स्थापना 1984 में हुई थी. उस समय विद्यालय में कम बच्चे थे. अभी यहां काफी बच्चे हैं. ऐसे कार्यक्रम से अभिभावक और बच्चों का मनोबल बढ़ाया जाता है. विद्यालय के विद्यार्थी ने प्रार्थना एवं लुंगी डांस, ग्रुप डांस, नागपुरी, प्रहसन, डांडिया, भांगरा, क्वाली, बंगाली डांस प्रस्तुत किये. इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर मीरा, शिक्षक जेवियर टुडू, सिस्टर क्रिस्टी, मार्टीन मुर्मू, प्रीटू हेम्ब्रम आदि थे.
