ओके ::: डीएसपी व एसडीओ पहंुचे नाला

अवैध उत्खनन का लिया जायजाकुंडहित . अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा व सिविल एसडीओ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नाला विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर अवैध उत्खनन का जायजा लिया. दोनों ने नाला के कास्ता पलास्थली, कुंडहित के सटकी, बागडेहरी व कुंडहित थाना क्षेत्र के कई जगह पहुंचे. इन लोगों ने कहा कि बागडेहरी के सटकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 11:02 PM

अवैध उत्खनन का लिया जायजाकुंडहित . अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा व सिविल एसडीओ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नाला विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर अवैध उत्खनन का जायजा लिया. दोनों ने नाला के कास्ता पलास्थली, कुंडहित के सटकी, बागडेहरी व कुंडहित थाना क्षेत्र के कई जगह पहुंचे. इन लोगों ने कहा कि बागडेहरी के सटकी से जब्त कोयला को इसीएल को दिया जायेगा. इसके लिये इसीएल से वार्ता हो रही है. क्षेत्र में यदि कोई अवैध उत्खनन करेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर थाना प्रभारी सतीश चंद्र चौधरी व अन्य थे.