मां चंचला कलश शोभा यात्रा में 30 हजार माताएं-बहनें लेंगी भाग : वीरेंद्र

जामताड़ा. मां चंचला का तीन दिवसीय त्रयोदस वार्षिक महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | December 29, 2025 7:06 PM

मां चंचला महोत्सव 2026 को लेकर गोकुल धाम में हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा. मां चंचला का तीन दिवसीय त्रयोदस वार्षिक महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक स्वरूप देने के उद्देश्य से “आमंत्रण-भक्तों के द्वार” को लेकर वार्ड 12 स्थित गोकुल धाम यादव टोला में बैठक हुई. इस बैठक में दर्जनों लोग उपस्थित रहे. बैठक में सभी के बीच महोत्सव समिति की ओर से आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया. भक्तों ने स्वेच्छा से आह्वान किया है कि घर-घर जाकर अपने गली मोहल्ले में माताएं-बहनों से मां चंचला तीन दिवसीय त्रयोदस वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में 16 जनवरी को आयोजित कलश शोभा यात्रा में भाग लेने का आग्रह करेंगे. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सह मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मां चंचला का यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. इसे सफल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. कहा कि महोत्सव 2026 को अब तक के सभी आयोजनों से अधिक भव्य, सुव्यवस्थित एवं ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा, जिसके लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है. इस बार महोत्सव के उपलक्ष में 16 जनवरी 2026 को आयोजित मां चंचला कलश शोभा यात्रा में 30 हजार से अधिक माताएं-बहनों को कलश उठाने की संभावना है, जिसे लेकर हर तरह से संपूर्ण तैयारी एवं व्यवस्था की जारी है. मौके पर हराधन महतो, जय लाल महतो, राजेश महतो, श्याम सुंदर यादव, भुवन यादव, बादल महतो, नंदू यादव, संजय यादव, दिनेश यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है